बीजापुर जिले में IED की चपेट में आने से एक जवान विजय यादव शहीद हो गया है. विजय यादव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव के निवासी हैं. बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF के एक जवान शहीद हो गए. शहीद जवान का नाम APC (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है. सुरक्षाबल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेनार कैंप से निकले थे. उसी दौरान ये घटना घटी है. इस घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ आर्ल्ड फोर्स कैंप एटेपाल और CAF कैंप तिमेनार के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसी वजह से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की टुकड़ी सोमवार सुबह निकली थी. बताया जा रहा है कि जवान अभी एटेपाल कैंप से 1 किमी दूर पहुंचे थे. इसी दौरान सड़क से लगी टेकरी में IED ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के APC विजय यादव आ गए.
