राहुल गांंधी की संसद सदस्यता को लोकसभा सचिवालय ने आज रद्द करते हुए, उनकी सदस्यता को रद्द करने का नॉटिफेकेशन जारी कर दिया है. लोकसभा में उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी. अगर इस मसले पर राहुल गांधी को स्टे नहीं मिलता है तो वो 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.


लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में आज एक पत्र जारी किया है. राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है.
