
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में कोरोना के एक और मरीज की पुष्टि हुई है. 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से ग्रसित है. एक और कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि बीते शनिवार को श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला 10 दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.