
भारत में होने वाले वनडे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड 2023 की तारिखों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 12 वेन्यू में 46 दिनों तक चलेगा
बता दें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का खुलासा होते ही सभी क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI ने यह भी तय कर लिया है कि फाइनल मुकाबला कहां होगा. बता दें वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों और वेन्यू का खुलासा ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक दर्जन वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है.
इस जगह होगा फाइनल मुकाबला
मिली जानकारी के अनुसार BCCI ने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया है. इसका मतलब ODI विश्व कप का फाइनल मुकाबला यहां होना लगभग तय है. इसके साथ ही बता दें कि ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 टीमों के बीच 3 प्लेऑफ समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इन सभी 48 मैचों के लिए बीसीसीआई ने अहमदाबाद समेत बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है.