
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला हो सकता है. बैठक में कई अहम फैसलों को लेकर सबकी निगाहें टिकी हैं. यह अंदाजा लगाया जा रहा कि बैठक में चुनाव को देखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों को इस बैठक से उम्मीदें हैं. इस पर कैबिनेट में फैसला हो सकता है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों को नियमित किया जा सकता है. ऐसे ही कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिस पर भूपेश कैबिनेट मुहर लगा सकती है.