शराब के नशे मे धुत आरक्षक ने जमकर बीच सड़क में उत्पात मचाया और वहां पर खड़ी गाड़ी, ठेला पर जमकर बरसे यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने बस्तर शहर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. आरोपी आरक्षक ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए इसके साथ ही पान का ठेला भी पलटा दिया एवं मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों पर डर का माहौल बन गया. आरक्षक का पूरा कारनाम मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. पूरी घटना मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया की जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक परवेज कुरैशी ने बीती रात शहर के सड़कों पर खड़ी वाहनों के शीशों को तोड़ने लगा. रात में अचानक हुई इस घटना से दर्जनों वाहन के कांच को तोड़ा गया. लोगों की शिकायत के बाद जहां-जहां कैमरे लगे थे. उसकी जांच शुरू कर दी गई.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 151ए 427ए 294 का मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.
