
रायपुर : विधानसभा सदन में राशन दुकानों में अतिशेष आवंटन के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करनी पड़ी. पहले 5 मिनट के लिए मगर बाद में हंगामा नहीं थमा तो कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
पीडीएस घोटाले का आरोप लगाकर मामले में विपक्ष ने विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राशन दुकानों में अतिशेष आवंटन का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि अति शेष स्टॉक के संबंध में क्या विभाग ने कोई नियम बनाया है क्या? जवाब में मंत्री अमरजीत सिंह ने कहा कि ये प्रश्न उद्भूत नहीं होता है, आपने जो फार्मूला बनाया है उसी के अनुसार काम किया जाता है .
रमन सिंह ने कहा कि अति शेष स्टॉक को लेकर खाद्य विभाग और जिला विभाग के आंकड़ों में अंतर है, 59 लाख मीट्रिक टन चावल गायब है. इसकी जांच होगी तो बड़ा घोटाला सामने आयेगा. रमन सिंह ने कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ का पीडीएस पूरे देश में सबसे अच्छा कहा जाता था, लेकिन आज उसकी स्थिति क्या हो गयी है?
रमन सिंह और भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि 500 करोड़ का चावल गायब है, उन्होने इस मामले की विधानसभा की कमेटी से जांच कराए जाने की जांच की. विपक्ष 600 करोड़ रुपये के घोटाले का लगा रही है आरोप, संसदीय कमिटी से जांच की कर रहे है मांग, अधिकारियों से जांच नही करने की कही बात क्योंकि अधिकारी खुद संलिप्त हैं.
रमन सिंह ने आगे कहा कि खाद्य विभाग का डाटा बेस और जिले के डाटा बेस में काफी अंतर है. 68 हजार मिट्रिक टन अतिशेष चावल स्टॉक में है. 68 हजार 230 टन चावल गायब. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, जितने बोगस राशनकार्ड बनते थे, आपके समय होता था. आपके फार्मूले से ही हम वितरण कर रहें है. हमने 13,392 राशन दुकानों का वेरिफिकेशन किया. वेरिफिकेशन के बाद 4952 दुकानों में करीब 41 हजार टन की गड़बड़ियां पाईं गई हैं. अब तक 13 प्रकरणों में एफआईआर की गई. 161 दुकान निलंबित किए गए. 140 दुकान निरस्त किए गए.