बीएसपी के पावर प्लांट-1 में अधिकारियों के दिशा निर्देश में एवं कर्मचारियों सुझाव एवं सहयोग से सुरक्षा चेतना उद्यान का कुछ माह पूर्व के मेहनत बनकर तैयार हो गया है, जो अन्य विभागों के लिए प्रेरणा दाई है. साथ ही मुख्य मार्ग के दोनों ओर के किनारे लगभग 1 किलोमीटर तक जहां पर कबाड़ रूप में अनुपयुक्त मशीनें, लोहे की छड़ एवं विभिन्न प्रकार के कचरा का अंबार लगा हुआ था, जिन्हें साफ सुथरा एवं व्यवस्थित कर रोड के दोनों किनारे विभिन्न खंडों में फलदार छायादार एवं सुशोभित पौधे लगाकर रोड के किनारे को हरा भरा कर दिए हैं. जिसे देखने में भी सुंदर व स्वच्छ नजर आ रही है. इस कार्य में पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा एवं उनके पर्यावरण मित्रों के सहयोग से सेक्टर -7 रशियन कांप्लेक्स में स्वयं के पहल से निर्मित नर्सरी से सहयोग के रूप में पौधा प्रदान किए. जिसके परिणाम स्वरूप आज वहां गार्डन निर्मित हुआ एवं मेन रोड भी सुंदर दिखने लगा है.


इस कार्य हेतु विभाग प्रमुख ने बालूराम वर्मा को शॉल, नारियल से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर आभार व्यक्त किया. बालूराम वार्म ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया. भविष्य में जो भी सहयोग की आकांक्षा रखेंगे उन्हें पूरा करने के लिए सहमति जाहिर की. इस पुनीत कार्य में अधिकारियों से एच. के. साहू, संजय निखार, एस.के अग्रवाल, जाकिर हुसैन, मनोज चौबे, देवेंद्र यादव के साथ-साथ सहयोगी कर्मियों में डीपी चौधरी, एसके सेन, विशाल रौनकसूर्यवंशी, मानस कुमार, प्रदीप सरकार, अरूप राय का विशेष सहयोग रहा.
