
पावर हाऊस अंडरब्रिज से मुर्गा चौक सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 9, ठगड़ा बांधा, महराजा चौक होकर पुलगांव चौक से अंजोरा बाईपास की ओर से गुजरेंगे पदयात्री
इस बार नवरात्रि पदयात्रा में हिस्सा लेने वाले यात्री इस वर्ष पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर ना जाकर पावर हाउस अंडर ब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 चौक, एम.डी. चौक, ठगडा बांधा ब्रिज, जेल तिराहा, महराजा चौक, पोटिया चौक होकर पुलगांव चौक से अंजोरा बाईपास की ओर से पदयात्री गुजरेगें. बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. नवरात्रि पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए पावर हाऊस अंडर ब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 मार्ग उचित होगा.
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि अधिकारी देर शाम इस रूट का निरीक्षण करेंगे एवं लाइटिंग सहित सभी आवश्यकताओं के संबंध में फीडबैक भी ले लेंगे और जहां कमी महसूस होगी व्यवस्था कराया जाएगा. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य, पेयजल व सफाई व्यवस्था होगी.