
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा उदयन बेहार नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह व थाना खम्हारडीह से सउनि. टीकम ठाकुर, प्र.आर. बच्चन लाल ठाकुर, आर. सबरूद्दीन खान, मुरली यादव एवं राज वर्मा को ‘‘स्मृति चिन्ह’’ देकर सभी का हौसला बढ़ाया.
यह सम्मान उन्हें चोरी के एक मामले को केवल तीन घंटे में सुलझाने पर दी गई. 31 जुलाई व 01 अगस्त के दरमियान रात को खम्हारडीह के उमेश देवांगन के सूने मकान से चोरी हो गई थी. खम्हारडीह थाना पुलिस को सूचना मिलते ही तीन घंटे के अंदर तीनों चोर को पकड़कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 205/22 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण दर्ज जेल भेज दिया गया है. खम्हारडीह थाना के पुलिस कर्मचारियों की कार्य के प्रति कर्मठता को देखते हुए उन्हें आज पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.