
दुर्ग ग्र्रामीण कबड्डी संघ द्वारा कबड्डी निर्णोयकों के लिए परीक्षा ग्राम आलबरस शा.प्रा.शाला में परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. इसमें इच्छुक प्रतिभागी इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते है. परीक्षा कल दिनांक 12 मार्च दिन रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा रखा गया है.
उपस्थित होने का समय :- सुबह 9:30 बजे.. परीक्षा केंद्र :- शा.प्रा.शाला आलबरस, जिला-दुर्ग.
नोट:- 1. परीक्षा हेतु पंजीयन 11-03-23, दिन शनिवार तक ही रहेगा.
- परीक्षा शुल्क 300 रु. फ़ोन पे / गूगल पे के माध्यम से 11-03-23 तक जमा करना अनिवार्य है. फ़ोन पे / गूगल पे नं.- 9754001472. 4. आधार कार्ड कि एक छायाप्रति साथ में लेके आवे.
- परीक्षा केंद्र में काले/नीले बाल पॉइंट पेन, पेन्सिल, रबर आदि साथ में लावें.
- किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि का प्रयोग वर्जित है.
- लिखित परीक्षा के पश्चात् साक्षात्कार भी होना है तो साथ में विसिल, स्टॉपवॉच साथ में लेके आवें.
- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है.
- समय का विशेष ध्यान रखें.