रिसाली- आदिवासी मातृशक्ति संगठन द्वारा रिसाली सेक्टर वार्ड क्रमांक 8 में बैठक रखी गई, जिसमें कई समाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई. कई ऐसे सामाजिक कुरीतियां है जिसे हम मातृशक्तियों को मिलकर दूर करना है. प्रथम बालिका के लिए स्कूल की स्थापना करने वाली, महिला अधिकार के लिए लड़ने वाली, प्रथम महिला अध्यापिका, समाज सेविका सावित्रीबाई फुले के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर उनके त्याग, संघर्ष को आत्मसात किया गया. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मजदूर महिला दिवस के अवसर पर सुपेला नगर निगम के सामने भिलाई में मनाने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आह्वान किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित अश्लेष मरावी, चन्द्रकला तारम, दिनेश्वरी भुआर्य, लोकेश्वरी ध्रुव, डालिया ढाले, डेरहीन बढ़ई, त्रिवेणी नेताम, लक्ष्मी सोर , त्रिवेणी ठाकुर, रेवती मंडावी, रामेश्वरी ठाकु, सुशीला ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे.

