
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक मामले में फंस गई हैं. गौरी खान समेत 3 लोगों के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ ये केस आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज किया गया है. बता दें कि गौरी खान तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसेडर हैं. मुंबई के किरीट जसवंत शाह नाम के एक शख्स ने इस प्रोजेक्ट का लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था. शख्स ने यह दावा किया है कि अब तक 86 लाख रुपये दिए जाने के बावजूद भी उसे फ्लैट नहीं मिला है.
उस शख्स ने गौरी खान पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए लखनऊ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर गौरी खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत में शख्स ने दावा किया कि तुलसियानी गोल्फ व्यू के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया है. शख्स ने गौरी खान के साथ-साथ तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और इसके निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है. शख्स ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.
गौरी खान पर पैसे हड़पने का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार गौरी खान 2015 में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसेडर थीं. तब वे इसका प्रमोशन कर रही थीं और उनके द्वारा जानकारी दी गई थी कि लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर 1 पॉकेट डी में फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इस बात से प्रभावित होकर शख्स ने तुरंत फ्लैट लेने का फैसला लिया.
वहां तुलसियानी कंस्ट्रक्शन के सीएमडी और डायरेक्टर ने उसे फ्लैट की कीमत 86 लाख रुपये बताई और कहा कि 2016 तक फ्लैट मिल जाएगा. लेकिन पैसे चुकाए जाने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला. गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रही हैं, इसलिए उनका एफआईआर में नाम दर्ज किया गया है. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बात को लेकर फिलहाल गौरी या उनके परिवार की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.