रायपुर : राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार की शाम को 6 साल के मासूम बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था. तभी घर के पास ही बने कुएं में बच्चा गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मयंक साहू कल शाम 4 बजे मोहल्ले में ही ट्यूशन पढ़ने गया था. ट्यूशन उसके घर के पास ही था जिससे उसने कहा कि मैं घर से चाय बिस्किट खा कर आता हूं और ट्यूशन टीचर ने उसे जाने दिया. लेकिन वह ना तो ट्यूशन वापस लौटा ना ही घर. बच्चा ट्यूशन से घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे खोजना शुरू कर दिया.
वे ट्यूशन टीचर के पास गए लेकिन वहां भी नहीं मिला. आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता बढ़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर परिजन भी रात भर बच्चे को ढूंढते रहे. मंगलवार की सुबह बच्चे का शव घर के ही कुएं में मिला. जिसके बाद घरवालों ने उसे बाहर निकाला. पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई.
