रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द में एक स्कूली छात्रा द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से स्कूली छात्रा ने छलांग कर आत्महत्या कर ली है. वहीं मौक़े पर ही छात्रा की मौत हो गई है. इसके अलावा छात्रा ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण अज्ञात है. वहीं छात्रा को आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी और छलांग लगा दी. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग से की आत्महत्या
बता दें जिस बिल्डिंग से कूदकर छात्रा ने खुदकुशी की, वह रायपुर विकास प्राधिकरण यानी आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग है. मृतक छात्रा का नाम आलिया परवीन (16) है और वह संतोषी नगर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी की 9वीं कक्षा की छात्रा थी. वह मूलत: जगदलपुर की रहने वाली है. रायपुर में अपने बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक छात्रा को सुबह उसके फूफा स्कूल छोड़ने गए थे. सुबह स्कूल जाते वक्त छात्रा सामान्य थी. पुलिस स्कूल प्रबंधन व उसके साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के अलावा स्वजनों से भी पूछताछ करेगी. वहीं मोबाइल फोन की भी जांच करेगी.
