एबीस ग्रुप ने राजनांदगांव जनपद पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दान की 12 नग स्मार्ट टीवी
राहुल गौतम-राजनांदगांव- कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिले के कलस्टर स्तर पर गौठानों में गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा है. राजनांदगांव के ग्राम पंचायत पदुमतारा में आयोजित गौठान मेला में आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं महिला स्वसहायता समूह आयोजित गौठान मेला में शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस गौठानों में योजना अंतर्गत अच्छे कार्य हो रहे हैं, उनसे अवगत कराने के उद्देश्य से गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने यहां भी इस तरह की गतिविधियों का संचालन करने की प्रेरणा मिलेगी.

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि गौठान योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से महिला समूह को रोजगार स्थापित कर आमदनी अर्जित करने का एक मजबूत प्लेटफार्म मिला है. जिले के शत-प्रतिशत गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूह गौठान योजना से जुड़कर अनेक प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर रही हैं. इससे महिला समूह को सक्रिय भागीदारी के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मुहैया हुआ है. कलेक्टर ने महिला समूह को प्रेरित करते हुए कहा कि आपसी एकजुटता और सहभागिता के साथ गौठान योजना का संचालन करें. इससे विभिन्न स्तर पर रोजगार स्थापित करने और स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा.
एबीस ग्रुप की डायरेक्टर रूबीना अलवी ने दान की 12 नग स्मार्ट टीवी
राजनांदगांव विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एबीस ग्रुप की रूबीना अलवी ने 12 नग स्मार्ट टीवी दान की. कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समाज में एक प्रेरणा और संदेश देने का कार्य हो रहा है. इससे बच्चे का भविष्य संवारने में मदद मिलेगी. देखने से किसी विषय को ज्यादा बारीकी से समझने में मदद मिलती है. इस उद्देश्य के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है. समाज के अनेक संगठनों द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान दिया जा रहा है. इस अवसर पर एबीस ग्रुप की डायरेक्टर रूबीना अलवी ने कहा कि उन्हें बच्चों का भविष्य संवारने का अवसर मिला है. इस सेवा भाव के साथ उनके ग्रुप द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे काफी होनहार होते हैं. अवसर मिलने पर अपने आप को साबित कर सकते हैं. गौठान मेला में महिला स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न उत्पादों तथा विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने स्टॉल लगाए गए थे. इस अवसर पर एसीडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी, सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
