
छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट को लेकर खबर सामने आई है. सदन की कार्यवाही 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी. जिसमें कुल 14 बैठकें होगी. पहले दिन राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार 1 मार्च को अपना बजट पेश करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. होंगी. अन्य कामकाज के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट, जिसमें युवाओं, महिलाओं और खासकर किसानों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. चुनावी बजट के लिए मंत्री स्तर पर 27 जनवरी से चर्चा चल रही है. इसमें सीएम बघेल अलग-अलग मंत्रियों से अपने-अपने विभागों के बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. गौरतलब इस साल राज्य में चुनाव है और इसलिए यह इस सरकार का आखिरी और बहुत महत्वपूर्ण बजट है क्योंकि यह चुनावी साल है.
विधानसभा सचिवालय से 25 फरवरी तक 766 तारांकित प्रश्न और 718 अतारांकित प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही 15 तारांकित और 19 अतारांकित प्रश्न ऑफलाइन मिले हैं. सचिवालय को अब तक कुल 1518 प्रश्न प्राप्त हुए हैं.