मुर्गा चोरी और मुर्गा को जान से मारने की धमकी को लेकर पड़ोसी के खिलाफ महिला पहुंची थाना
बिलासपुर- मुर्गा चोरी करने और और पड़ोसी का मुर्गा को जान से मारने की धमकी देने का मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर के सिल्दहा से आई है. इधर मुर्गा चोरी का शिकायत करने मुर्गा मालिक ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब मालकिन की शिकायत सुनी, तो वो भी हैरान रह गयी. सिल्दहा की महिला जानकी बाई ने कई देसी मुर्गे पाल रखे थे. जिसे रविवार की शाम को पड़ोसी ने मुर्गे की चोरी कर ली.

जब मुर्गा की मालकिन को अपने मुर्गा को नहीं देखा तो ढुढ़ने निकली. जब उनका पाले गये मुर्गा पड़ोसी के के पास दिखा तो मुर्गे को को लेकर मालकिन और पड़ोसी के आपस में विवाद शुरू हो गया. काफी मशक्कत के बाद पड़ोसी ने मुर्गे को छोड़ा, लेकिन इस विवाद में मुर्गा का पंख टूट जाने से मुर्गा घायल हो गया. इधर पड़ोसी ने धमकी भी दी, उसके मुर्गे को तो एक दिन जरूर मारेगा.
मुर्गा की मालकिन ने चोरी और फिर धमकी की इस शिकायत को लेकर महिला थाना पहुंची और मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर महिला को वहां से घर भेजा.
