अंबिकापुर में ऑनलाइन महादेव सट्टा का करोबार कर रहें दुर्ग जिले के 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महादेव ऑनलाइन सट्टा का एक बार फिर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सट्टा का कारोबार जोरसोर से संचालन किया जा रहा था. दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव ऑनलाइन सट्टा के कारोबार कर रहे 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से, पासबुक, 7 लैपटॉप, एटीएम, 16 मोबाइल फोन, जफ्त किया गया.

11 आरोपी पकड़े गए
इसमें पकड़े गये सभी आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं- हर्षदीप और नविन चौधरी सुपेला, फारुख रंगरेज संतरा वाड़ी दुर्ग, पियूष खेत्रपाल कादंबरी दुर्ग, सद्दाम हुसैन फरीदनगर भिलाई, दीपक कुमार और अनय शर्मा, रोहित सिंह एवं सुधीर चौधरी जामुल, गौतम और शिवा खुर्सीपार के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
