कांकेर : कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम उसेली के वार्षिक मेले के दौरान मेला घूमने गए आर्मी जवान की अज्ञात नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आर्मी जवान एक सप्ताह पूर्व असम से छुट्टी में घर आया था. मेले के भीड़ में ग्रामीण वेशभूषा में आए नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के दो नक्सलियों ने हमला कर सिर में गोली मार दी. हमलें में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आमाबेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. परीक्षण के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के सदस्यों ने घटना काे अंजाम दिया है. हमला कर नक्सली मौके से फरार हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सलियों ने सेना के जवान को तीन गोली मारी, जिससे सेना के जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गई.
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. मृतक आर्मी जवान मोती राम आंचला असम में पदस्थ था. जो एक सप्ताह पूर्व अपने गृह ग्राम बड़ेतेवरा छुट्टी में आया था. मेले के दौरान नक्सलियों दो राउंड हवाई फायरिंग की जिससे मेले में भगदड़ मच गया. मेले में मची भगदड़ के बीच नक्सलियों ने जवान की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
