सक्ती : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक स्कूल वैन पलट गई है. बता दें कि स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए है. वहीं 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद स्कूल संचालक और ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गया है.

जानकारी के अनुसार छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे वैन में सवार होकर अपने घरों जा रहे थे. इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. सभी स्कूली बच्चे सक्ती के सनसाइन स्कूल के बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए है. वहीं 5 बच्चों की हालत गंभीर है. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
