मोर आवास मोर अधिकार के तहत कांग्रेस सरकार द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप
बालोद : प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साहू के निर्देश पर बालोद जिला भारतीय जनता पार्टी के गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 20 फरवरी के दिन गुंडरदेही विधानसभा के विधायक निवास का घेराव भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर के प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिसमें मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदेश के 16 लाख गरीबों को पक्का मकान बनाकर देना है. जिसको भूपेश बघेल सरकार नहीं दे रही है, केंद्र सरकार द्वारा इस मद की राशि भूपेश सरकार को दी गई है, लेकिन उस राशि को अन्य मद में खर्च कर महती योजना को पूर्ण करने में लापरवाही दिखा रही है. जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के मकान से वंचित करने का काम भूपेश बघेल सरकार कर रही है. गरीबों का हक मारकर उनको अधिकार से वंचित कर रही है, भूपेश बघेल सरकार नहीं चाहती है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को मिल सके इसलिए प्रदेश भाजपा के निर्देश अनुसार बालोद जिला भाजपा के गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुंडरदेही विधानसभा के विधायक निवास का हजारों की संख्या में घेराव किया.
घेराव का नेतृत्व प्रदेश के नेता संजय श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रभारी राजेश ताम्रकार ने किया. मोर आवास मोर अधिकार के तहत गरीबों को पक्का मकान बनाकर देने की मांग करते हुए अर्जुंदा में 2500 हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए उसके पश्चात रैली के रूप में विधायक निवास की ओर निकले. नारेबाजी करते हुए मंडल अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सोनवानी मंडल अध्यक्ष गणेश जैन मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर बघेल पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन पूर्व विधायक आरके राय पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू देवेंद्र जयसवाल लेख राम साहू नरेश यादव रानू सोनकर चमन देशमुख मोहन जैन संध्या भारद्वाज निर्मला साहू भुनेश्वरी ठाकुर काँति सोनेशवरी उर्मिला साहू सालिक राम देशमुख जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर मोंटी नितेश यादव अश्वनी यादव पवन सोनबरसा प्रमोद जैन सुरेश साहू श्रीकांत तिवारी तेजराम साहू टीका राम निषाद हरीश निषाद कुलदीप साहू विनोद चंद्राकर मुगली साहू हेमंत साहू संजू चंद्राकर लेख तिवारी रजनी कांत शर्मा सौरभ चोपड़ा मानसी मंडावी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर विधायक निवास तक पहुंच गए.