भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रिसाली नगर पालिका निगम अंतर्गत मरोदा सेक्टर में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा मिला है. लगभग 3 करोड़ रूपए खर्च कर इस फूटबॉल ग्राउड बनाया जा रहा है. इस मैदान की 108 मीटर लंबे और चौड़ाई 68 मीटर से बनाया जा रहा है. इस फुटबॉल ग्राउडं को अंतर्राष्ट्रीय रूप से तैयार किया जा रहा है. जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच मिलेगा. इस पूरे ग्रांउड में खिलाड़ी को खेलते हुए चोटिल न हो इसलिए पूरे ग्राउंड में रबर की कोटिंग से खिलाड़ियों को चोट लगने की खतरा कम होगी. खास इस ग्राउंड को बनाने के लिए मध्यप्रदेश से कारीगर लाया गया. इसी मैदान में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं मैदान में आयोजित होंगी.

भिलाई नगर निगम से अलग होने के बाद रिसाली नगर निगम विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है. यह पहला ग्राउंड के बनने से फूटबॉल खिलाड़ियों को अंर्तराष्ट्रीय मंच मिलेगा.

