
ई लाइब्रेरी में होगी सभी ऑथर की किताबें, तकनीकी विश्वविद्यालय की अनूठी पहल
भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के ई लाइब्रेरी का लोकार्पण 20 फरवरी को सुबह 11 बजे वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस ई-लाइब्रेरी का उपयोग छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल, लैपटॉप व पीसी से कर सकेंगे इसमें तकनीकी शिक्षा से जुड़े लगभग सभी ऑथर की किताबें उपलब्ध रहेगी. लोकार्पण समारोह के बाद कुलपति ई-लाइब्रेरी की विस्तृत जानकारी देंगे. निश्चत ही यह कुलपति प्रो. एमके वर्मा के दूरदर्शिता का परिणाम है जिसका लाभ छात्र-छात्राएं बड़े ही आसानी से अब उठा सकेंगे.
एक क्लिक में होगा एक्सेस
ई लाइब्रेरी को छात्र-छात्राएं एक क्लिक में एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए उनका आईडी पासवर्ड जनरेट किया जाएगा. जिसके लिए महज नामिनल शुल्क ही लिया जाएगा. जह एक बुक की खरीदी के लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब एक कप चाय की कीमत में ही उन्हें एक बुक या नोट्स उपलब्ध होंगे, वो भी सालभर के लिए इस ई लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ छात्र-छात्राएं कहीं भी कभी भी ले सकेंगे.
प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा लाभ
सीएसवीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी किशोर कुमार भारद्वाज ने बताया कि ई लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह बड़ी सुविधा होगी. इसी के साथ ही विभिन्न डिपार्टमेंट एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा. पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएचई, जल संसाधन विभाग रेलवे, इलेक्ट्रीसिटी, इंडस्ट्रीयल आदि क्षेत्रों में इंजीनियरों की नियुक्ति की जाती है. ऐसे में विवि का ई लाइब्रेरी काफी सार्थक साबित होगा. गेट एग्जाम की तैयारी भी छात्र छात्राएं ई लाइब्रेरी के माध्यम से कर सकेंगे.
मध्य भारत का पहला नवाचार – प्रो. वर्मा
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति प्रो. एमके वर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें होती थी. तैयारी के लिए सभी बुक्स एक स्थान पर नहीं मिल पाते थे. वहीं महंगी बुक्स खरीदना उनके लिए काफी मुश्किल होता था. इन प्रतियोगी छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही सीएसवीटीयू ने यह पहल की है. तकनीकी विवि की ई लाइब्रेरी मध्यभारत का पहला तथा अनुठा नवाचार होगा. जिसका लाभ प्रदेश के तकनीकी छात्र -छात्राओं को मिलेगा.
सभी तरह के बुक्स व नोट्स मिलेंगे
इस ई लाइब्रेरी में सभी तरह के बुक्स व नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. बुक्स हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराए जाएंगे तो कुछ कोर्स के बुक्स लोकल लैंग्वेज में भी उपलब्ध होंगे. इस तरह से इंजीनियरिंग डिप्लोमा, पीएचडी फार्मा, एमबीए आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.