रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरो पर हैं. 24 से 26 फरवरी तक आयोजित महाधिवेशन के अंतिम दिन एक बड़ी जनसभा होनी है. इसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय हुआ है. प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह तय हुआ है. यह जनसभा रायपुर के जोरा में कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में होगी.
बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, महाअधिवेशन के बाद होने वाली आम सभा को लेकर एक बैठक हुई है. सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि, वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें. करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.
इस महाधिवेशन में देश भर से कई वीआईपी आएंगे. सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी महाधिवेशन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए 21 फरवरी से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. 23 को स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य भी राजधानी पहुंचेंगे.