कांकेर : कांकेर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कांकेर सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन मशीनों को नक्सलियों ने जला दिया. खास बात यह रही कि मशीनों को जलाने वालों में नक्सली महिलाएं ही शामिल थीं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पंखाजूर) धीरेंद्र पटेल के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम को राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर परतापुर थाना क्षेत्र के कामटेड़ा एवं गट्टाकल गांव के बीच हुई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. बीती शाम नक्सली वर्दी में हथियारबंद महिला नक्सलियों के एक समूह ने निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया और वहां काम कर रहे लोगों को काम रोकने की धमकी दी तथा उनके मोबाइल फोन छीन लिए.
3 मशीनों को किया आग के हवाले
ASP ने बताया कि नक्सलियों ने इसके बाद एक मिक्सचर मशीन सहित तीन मशीनों में आग लगा दी और वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम यहां पहुंची और आग कागने वालों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया.
पुलिस का कहना है कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों पर हमले करके और सड़कों के निर्माण कार्य में शामिल वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाकर सड़क निर्माण कार्यों को अक्सर बाधित करने की कोशिश करते हैं. इस संभाग में कांकेर समेत सात जिले शामिल हैं.
