भिलाई : बीते 14 फरवरी को चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के ऊपर ट्रेन से कटकर जान देने वाली दोनों किशोरियों की आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से भी पूछताछ कर ली है, लेकिन ठोस कारण पता नहीं चल सका है.

अभी तक की जांच में सिर्फ ये पता चला है कि दोनों बचपन की सहेली थी. दोनों एक ही दुकान में साथ में काम करती थी. दोनों में प्यार भी खूब था. दोनों ने एक साथ वेलेंटाइन वीक भी मनाया था. सप्ताह के हर दिन एक दूसरे को गिफ्ट दिए और किस डे पर एक दूसरे को किस करते हुए उसकी फोटो लेकर अपने वाट्सएप के डीपी पर भी लगाई थी. 14 फरवरी को दुकान से जल्दी छुट्टी मिलने के बाद दोनों ने एक साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी.
बता दें कि बीते 14 फरवरी को चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के ऊपर दो किशोरियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के कटकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के तीन दिन बाद दोनों मृतकाओं की पहचान अवंती बाई चौक कोहका निवासी यशोदा साहू (16) और पुन्नी देवदास (17) के रूप में की गई.
वे दोनों सुपेला के न्यू भिलाई बाजार में एक साथ काम करती थी. वे दोनों एक साथ दुकान जाती थी. एक साथ खाना खाती थी. यहां तक की कपड़े भी एक जैसे ही पहनती थी. जांच में पता चला है कि घटना के तीन दिन पहले 11 फरवरी को पुन्नी देवदास का जन्मदिन था. दोनों ने दुकान में ही केक काटकर जन्मदिन मनाया था. सभी को मिठाई बांटी थी.
घटना का कारण अब भी अज्ञात
यह भी पता चला है कि 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक दोनों ने पूरा वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया था. रोज डे के दिन दोनों ने एक दूसरे को गुलाब दिया था. चाकलेट डे के दिन चाकलेट दिया था. यहां तक कि किस डे के दिन दोनों ने एक दूसरे को किस किया था और उसकी फोटो लेकर अपने वाट्सएप के डीपी पर लगाई थी. वे जिस दुकान में काम करती थी. उसके संचालक ओमप्रकाश पांडेय ने डीपी की फोटो देखकर आपत्ति भी जताई थी, लेकिन उन्होंने अपनी डीपी नहीं बदली थी.
मंगलवार को यशोदा और पुन्नी एक रंग के कपड़े और चप्पल पहनकर दुकान गई थी. वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए दोनों ने एक साथ एक जैसे कपड़े और चप्पल खरीदे थे. मंगलवार को उनकी दुकान आधे दिन के लिए खुलती थी. उस दिन दोनों दोपहर में दुकान से निकली. वहां से दोनों पुन्नी के घर गई और शाम को साढ़े छह बजे घर से दोनों एक साथ निकली. वहां से निकलकर दोनों एक साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंची और वहां आत्महत्या कर ली.
जांच में यह भी पता चला है कि पुन्नी की मां उसे बचपन में ही छोड़कर कहीं चली गई थी. उसकी मां के जाने के बाद उसके पिता ने भी उसे छोड़ दिया था. यशोदा की मां ने ही पुन्नी को भी पाला था. हालांकि पुन्नी अपनी नानी के साथ रहती थी, लेकिन उसका लालन पालन यशोदा की मां ने किया था. इस कारण से दोनों सहेलियों में बहनों से ज्यादा प्रेम था. पहले यशोदा ने न्यू भिलाई बाजार में काम करना शुरू किया था. इसके बाद उसने ही पुन्नी को भी दुकान में काम पर लगाया था.
दोनों के ब्वायफ्रेंड भी थे
जांच में यह भी पता चला है कि यशोदा और पुन्नी के बीच खूब प्यार था, लेकिन दोनों के ब्वायफ्रेंड भी थे. पुन्नी का उसके गांव के किसी युवक से प्रेम संबंध था. वहीं यशोदा का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले अजय नाम के लड़के से प्रेम संबंध था. कुछ महीने पहले यशोदा की मां को इसकी जानकारी लगी तो उसने अजय और यशोदा के काफी ज्यादा डांटा भी था, लेकिन उसके बाद भी वे दोनों एक दूसरे से बात करते थे. 14 फरवरी की शाम को जब वे लोग आत्महत्या करने के लिए निकले तो गदा चौक पर यशोदा ने अजय से आखिरी बार मुलाकात भी की थी.
वहीं इस घटना से अंजान दोनों के परिवार वालों ने वैशाली नगर थाना में दोनों के लापता होने की रिपोर्ट की थी. आत्महत्या करने के पहले पुन्नी ने अपनी बड़ी बहन को फोन किया था और कहा था कि यदि उसकी मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कोई और नहीं होगा. उसने अपने वाट्सएप पर एक स्टेटस रखा था. जिसमें यशोदा और उसकी फोटो थी. उसमें लिखा था Best friend forever, Good byy India… I am so sad. ये स्टेटस देखकर उनके रिश्तेदारों और परिवार वालों को संदेह हुआ. फिर पुलिस ने भी जांच तेज की और उसके बाद दोनों की पहचान हो सकी.
भट्ठी थाना टीआई कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा, दोनों किशोरियों ने किन कारणों से आत्महत्या की है. इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. परिवार वालों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं पता है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल के काल डिटेल निकाले जा रहे हैं.
