मुंबई : लोकप्रिय धारावाहिक नुक्कड़ से अभिनय की शुरुआत कर अपने अभिनय के दम पर कई सुपर हिट फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके मशहूर कलाकार जावेद खान अमरोही का अस्पताल में फेफड़ों की खराबी के कारण निधन हो गया. 70 साल की उम्र में जावेद ने 14 फरवरी की सुबह अंतिम सांस ली है. अपने अभिनय सफर में जावेद ने कई ऐसी फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभाए, जो हमेशा यादगार रहेंगे. अपने अभिनय सफर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जावेद खान अमरोही को खासतौर पर आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में निभाए राम सिंह के किरदार के लिए पहचाना जाता था.

रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अमरोही सांस लेने की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले करीब एक साल से बिस्तर पर थे, उनके दोनों फेफड़े काम नहीं कर रहे थे. उनके फिल्म निर्माता रमेश तलवार ने मीडिया को बताया कि उनका उपनगरीय मुंबई के सूर्या नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था.
थिएटर के दिनों से अमरोही के लगातार सहयोगी रहे अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि वह लंबे समय से बीमार थे. मिश्रा ने मीडिया से कहा कि वह रंगमंच की दुनिया में मेरे वरिष्ठ थे. वह 1970 के दशक से इप्टा (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) मुंबई के सक्रिय सदस्य थे. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जावेद खान अमरोही को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
