
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ व श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का आयोजन
भिलाई : दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो में दिव्य हीरोज ने व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों पर अपने वजन को संभाले हुए आश्चर्यजनक स्टंट और नृत्य करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा. श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा दिव्यांग भाई-बहनों को टैलेंट दिखाने का मौका देगा. श्री शंकराचारार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में बड़े स्तर पर दिव्यांग फैशन शो 6 मार्च को आयोजित करेगा.
श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ व श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है. दिव्यांगों के फैशन शो में हर उम्र के दिव्यांग बच्चे, युवा और सीनियर सिटीजन हिस्सा ले सकेंगे. दिव्यांग भाई बहन इस शो में भाग लेने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाए, रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है. कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा रहेगी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार दिव्यांग फैशन शो का आयोजन श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था नीतू श्रीवास्तव एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी डॉ. अर्चना झा के नेतृत्व में किया जा रहा है. आप सब का साथ और सहयोग कई दिव्यांग भाई बहनों के चेहरे की मुस्कान बनेगा. यह फैशन शो सिर्फ फैशन शो नही, सही मायने में ये एक टेलेंट शो होगा जिसमे हमारे कई दिव्यांग भाई बहन भाग लेकर अपनी प्रतिभा को आम जनमानस के समक्ष रखेगे. संस्था के सदस्यों ने अपील की है कि स्वेच्छानुसार आयोजन में सहयोग कर सकते हैं.