जशपुर : जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने 2 दिन पहले हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सुखी राम (50 वर्ष) है. आरोपी अपनी पत्नी का इलाज बैगा भूखन राम से करवा रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. बैगा इलाज के बदले दारू-मुर्गा सब लेता था, लेकिन पत्नी की तबियत ठीक नहीं हो रही थी, इससे नाराज सुखी राम ने बैगा की हत्या कर दी.

पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बालाझर चिमटापानी में भूखन राम अपने घर में मृत अवस्था में खटिया पर पड़ा हुआ है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. भूखन राम की लाश बरामदे में खाट पर पड़ी थी. उसके सिर पर जानलेवा वार करने का निशान था और वो खून से लथपथ था. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पड़ोसी जिले सरगुजा के राताखोंड गांव में रहने वाला आरोपी सुखीराम अपनी पत्नी का इलाज कराने बैगा भूखन राम के पास आता था. बैगा ने झाड़-फूंक से मरीज को ठीक करने का दावा किया था. इसके बदले में वो दारू, मुर्गा, बकरा और पैसा लिया करता था. लेकिन उसके झाड़-फूंक से पत्नी की हालत और बिगड़ गई.
आरोपी की पत्नी का मानसिक संतुलन और बिगड़ गया और उसे पागलपन के दौरे पड़ने लगे. इस बात को लेकर आरोपी सुखी राम गुस्से में 9 फरवरी की रात बैगा के घर गया, जहां इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. सुखी राम ने बैगा भूखन के साथ गालीगलौज की और डंडे से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया था. इसके बाद पुलिस सुखीराम तक पहुंची. आरोपी को राताखोंड गांव सीतापुर थाना क्षेत्र (सरगुजा) से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
