चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के खेल का खुलासा हुआ, चित्रकूट जेल के अंदर एक कमरे से अब्बास और उनकी पत्नी निखत को मिलते हुए पकड़ा गया है. पति से चोरी छिपे निकहत की जेलर के पास वाले कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी. इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक आनंद सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार समेत पांच जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया है. अब उन्नाव जेलर को चित्रकूट का जेल अधीक्षक बनाया है.

पुलिस के अनुसार, बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है. सूचना मिली थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ बीते कई दिनों से रोजाना करीब 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है. पुलिस ने तलाशी के दौरान महिला से मोबाइल और कैश समेत अवैध चीजें भी बरामद कीं, साथ ही इस मामले में अब्बास, निकहत और जेलर समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
