पाटन : स्वच्छता पर हो रहे कार्यों को देखने के लिए अपर कलेक्टर अरविंद इक्का पाटन जनपद के ग्राम पंचायत पतोरा पहुंचे, ग्राम पंचायत पतोरा में बने प्रदेश के पहले ग्रामीण एवं देश के पहले सेक्सन युक्त फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया. जहां पर उन्होंने प्लांट के कार्य करने के तरीका को जाना एवं जल्द से जल्द सोना खाद बनाने की बात कही.

सेग्रीग्रेशन यार्ड में स्वच्छता ग्राही समूह से उनके द्वारा सूखा कचरा संग्रहण एवं उन्हें अलग करके उन्हें बेचकर अपने आय का साधन बना रही हैं. जिससे उन लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है. ग्राम गौठान में गौठान समूह की महिलाओं से वर्मी खाद की बिक्री एवं उन्हें बनाने के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सामुदायिक शौचालय, टायर वाले शौचालय, त्रिस्तरीय फिल्टर प्लांट, बर्तन बैंक, लाइब्रेरी एवं ग्राम पंचायत भवन का भ्रमण किया.
साथ ही ग्राम पंचायत पतोरा को मॉडल ग्राम बनाने की बात कही. गांव में हो रहे स्वच्छता के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर प्रमुख रुप से मनीष कोठारी सीईओ जनपद पंचायत पाटन, गिरीश माथुरे जिला समन्वयक दुर्ग, सरपंच अंजिता साहू, सचिव महेंद्र साहू, नीलमणि चंदेल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मनोज बानीक वाटर एड, फत्ते लाल साहू, नोमेंद्र मंडावी, सहित अन्य उपस्थित थे.
