जल संवर्धन के लिए निगम का प्रयास
ग्रामीण परिवेश वाले डुंडेरा वार्ड 36 में जल संवर्धन के लिए नगर पालिक निगम रिसाली ने 5 लाख की राशि स्वीकृत की है. महका रोड स्थित तालाब का गहरीकरण किया जाएगा. महापौर शशि सिन्हा, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू व एमआईसी सदस्य चन्द्रभान ठाकुर ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया.

दरअसल डुंडेरा पूर्व स्थित तालाब की गहराई बेहद कम है. यही वजह है कि बारिश के समय तालाब में जमा पानी या तो ढलान की दिशा में बह जाता है या फिर अल्प समय में सूख जाता है. तालाब होने के बाद भी ग्रामीणों को निस्तारी के लिए अन्य स्रोत पर निर्भर रहना पड़ता है.
तालाब गहरीकरण होने से ग्रामीणों को निस्तारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. तालाब को लगभग 5 फीट गहरा किया जाएगा. भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, पार्षद रोहित धनकर, एल्डरमेन तरूण बंजारे समेत ब्लाक कांग्रेस महामंत्री चन्द्रकांत कोरे व ग्रामीण मौजूद थे.
गृहमंत्री से लगाई थी गुहार
महज दो माह में तालाब सूखने से परेशान नागरिकों ने तालाब गहरीकरण करने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू से मांग की थी. नागरिकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने निर्देश दिए थे.
