कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है कि गंभीर सड़क हादसे में 5 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो से बच्चों को लेकर वापस लौट रही थी, ट्रक ने छात्रों को ले जा रहे ऑटो को मारी जोरदार टक्कर मार दी, ऑटो में 10 से अधिक बच्चे सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के कोरर के पास भीषण सड़क हादसे में 5 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँचे.

