भिलाई : चरोदा स्थित भिलाई मार्सलिंग यार्ड में खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई. बोगी से धुआं उठता देख कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब रेलवे यार्ड चरोदा में खड़ी मालगाड़ी के बोगी में आग लग गई. बोगी में कोयला लदा हुआ था और इस वजह से आग फैल गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग दुर्ग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे भारी जानमाल की हानि होने से बचाया जा सका. अग्निशमन विभाग के प्रयास एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, फायर कर्मी धन्नु राम यादव, संतोष मढरीया, रामनाथ कुर्रे, मोहन राव, नरोत्तम टंडन, गनेश, का सराहनीय कार्य रहा.
