भिलाई : भिलाई की युवा लेखिका गरिमा प्रधान को लेखन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन बुक अवार्ड के लिए चयनित हुई है. आपको बता दें कि पुस्तक लेखन के लिए दिए जाने वाले इस इंटरनेशनल अवार्ड के लिए दुनिया भर से 2 लाख से अधिक लोगों ने प्रविष्टियां भेजी थी, जिसमें से केवल 150 को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया. व्यति लोगों में प्रसिद्ध पॉटर लेखक जेके रोलिंग और रस्किन बॉन्ड शामिल है जो अपनी पुस्तक-नालों छतरी के लिए प्रसिद्ध है. जिसमे सार्क टैंक इंडिया शो में शार्क की भूमिका अदा कर चुकी समिता थापर और आध्यात्मिक व्यक्तित्व गौरांग गोपाल दास जैसे बहुचर्चित हस्तियां भी शामिल है. गरिमा को यह अवार्ड उनकी पुस्तक ए गर्ल टेट हेड टू वो स्ट्रांग के लिए मिला है. इस किताब को रोलरफॉस्टर फिक्शन श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. उनकी यह किताब जीवन में विफलता के बाद आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

गौरतलब हो कि भिलाई की गरिमा को इससे पहले हॉबीस्कोप इंडिया वर्ष 2022 में भारत के 200 सबसे प्रेरणादायक लोगों से सम्मानित किया जा चुका है. उनके उपन्यास को उजियोटो प्रकाशन द्वारा 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ 30 पुस्तकों में शामिल किया गया था. गरिमा को वुमेन एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड 2020 व सेक्सी ब्रिलियंट अवार्ड 2020 भी मिल चुका है. लेखिका गरिमा प्रधान ने अब तक 2 किताबें लिखी है जिनमें पहली किताब 2017 में प्रकाशित हुई ब्रोकन इस द न्यू ब्यूटीफुल शामिल है. मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली गरिमा विवाहोपरांत भिलाई आ गई और यहां बतौर करेंट राइटर एक निजी फार्म में कार्यरत है.
