बालोद : बालोद जिले में 3 दिन के भीतर 3600 से ज्यादा मुर्गियों की संदिग्ध मौत ने बर्ड फ्लू की आशंका को एक बार फिर बढ़ा दिया है. पोल्ट्री फार्म संचालक और इस व्यवसाय से जुड़े लोग मुर्गियों के अचानक मरने की खबर से परेशान दिखाई दे रहे हैं.

आपको बता दें कि दुर्ग संभाग के बालोद जिले के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को यहां 640 मुर्गियों की और मौत हो गई है. पिछले तीन से अब तक 3 हजार 600 से अधिक मुर्गियों की मौत हो चुकी है.
लगातार इतनी बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है. दल्लीराजहरा स्थित वार्ड 16 में पिछले कुछ दिनों से बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौतें हो रही है. जानकारी मिली है कि पशुधन विकास विभाग ने ऐसे पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. अपर संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ ध्रुव से बात की तो उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की संभावना कम है लक्षण के आधार पर दूसरी बीमारिया भी हो सकती है. सेम्पल जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. इसके साथ ही मृत मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मुर्गियों को मौत को वास्तविक वजह क्या है तब तक ऐलियन मुर्गियों की बिक्री रोकने गया है.
