छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा की नजर बस्तर की सीटों पर है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले वर्ष 2022 में महत्वपूर्ण बैठकें ली. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बस्तर आ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार वे जगदलपुर में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास को देखते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा तैयारियों में जुट गई है.
ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस, भाजपा समेत राजनीतिक दल प्रदेश में अपनी सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता CG के विभिन्न मुख्य विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. बस्तर की 12 सीटें ही छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी मानी जाती है.