रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटा दी है. बता दें कि सोमवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम ने दुर्ग जिले के चिचफंड कंपनी के निवेशकों को उनकी राशि लौटा दी है. बता दें कि यह राशि उज्जैन की चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया लिमिटेड की संपत्ति निलाम किए जाने के बात यह राशि लौटाई गई है.

इसी के साथ प्रदेश में अब तक निवेशकों को 40 करोड़ रुपए की राशि लौटा दी गई है. बता दें कि शासन व पुलिस प्रशासन लगातार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दुर्ग जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही.
