रायपुर : आज से छत्तीसगढ़ में 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा शिक्षक वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि हड़ताल के कारण प्रदेश के हजारों स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था ठप्प हो गई है. हालांकि विभाग की तरफ से BEO और प्राचार्यों को पत्र भेजकर पढ़ाई की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. इसी के साथ साथ पत्र में मध्यान भोजन जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि हड़ताल से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की. मगर इस चर्चा का कोई ठोस हल नहीं निकल पाया जिसके कारण शिक्षक आज से हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि आज से विकासखंड स्तर पर शिक्षक आंदोलन करेंगे. सहायक शिक्षक और प्रधान पाठक के अलावा अन्य संवर्ग के शिक्षक भी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. जिसके कारण प्रदेश के कई स्कूलों में ताला लगना तय माना जा रहा है.
