
इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय) द्वारा निम्नलिखित सहायक खुफिया ब्यूरो, (गृह मंत्रालय), सरकार में सुरक्षा सहायक/कार्यकारी (SA/Exe) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/जनरल) के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 17 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम – सुरक्षा सहायक/कार्यकारी (SA/Exe) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/जनरल)
पदों की संख्या – कुल 1675 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17-02-2023
शैक्षिक योग्यता:–
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा पास) या समकक्ष और उस राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र जिसके खिलाफ उम्मीदवार ने आवेदन किया है.
अनुभव:–
- स्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान.
- खुफिया कार्य में क्षेत्र का अनुभव.
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
How To Apply
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.