कोरबा : कोरबा जिले के पोड़ीबाहर में एक युवक के द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आ रही है. किसी ने सच ही कहा है कि बच्चों को भले ही महंगी चीजें ना दो लेकिन उन्हें अच्छे संस्कार जरूर देने चाहिए. उनकी संगति की जानकारी भी लेते रहना चाहिए. इस घटना के बाद इसी तरह की बातें सामने आई है.
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता एक शिक्षक हैं उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि रायपुर जाने के बाद पुत्र की संगति खराब हो गई थी. पुत्र को पढ़ाई के लिए पिता ने रायपुर भेजा था, लेकिन वहां से वापस लौटने के बाद पूरी तरह दोस्तों के संगति में बिगड़ चुका था. लाख मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था. आए दिन नशा करना और घर पर उत्पात मचाना उसकी आदत बन गई थी. सरकारी स्कूल में शिक्षक देवकीनंदन वैष्णव और उनके परिवार को इस बात का दुख है कि सभी तरह की इच्छाएं पूरी करने के बाद भी उनके पुत्र हिमांशु वैष्णव ने खुदकुशी कर ली.
कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना अंतर्गत पोड़ीबाहर क्षेत्र में निवासरत वैष्णव परिवार को आज सुबह इस घटना की जानकारी हुई. 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से सामान्य नहीं थी और परिवार के लोग इस पर नजर रखे हुए थे. पिता ने बताया कि रात्रि को घर आने के बाद हिमांशु अपने कमरे में गया और आज सुबह काफी देर तक नहीं उठा तो इस पर संदेह हुआ. बाद में मालूम चला कि साड़ी से फंदा बनाकर उसने खुदकुशी की है.
शिक्षक वैष्णव ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मनमानी मांगे जारी थी और हमने इसे पूरा भी किया. केवल उसके दबाव के कारण ही कार खरीदी गई. दुखी मन से पिता ने इस बात को भी स्वीकार किया कि रायपुर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के साथ उसकी संगति बिगड़ गई. कुछ दिनों पहले ही उसने 75,000 के आईफोन की मांग की थी उसके पिता उसकी हर इच्छा पूरी करते आ रहे थे लेकिन अंत में उसने यह घातक कदम उठा लिया.
मृतक के दोस्तों की माने तो हिमांशु को एक्टर के नाम से जाना जाता था क्योंकि उसे फिल्मों के हीरो की कॉपी करना अच्छी तरह आता था. सभी दोस्तों का लाडला और प्यारा था इंस्टाग्राम पर रील बनाता था, जिसे लोग काफी पसंद करते थे. लेकिन इसने कब और किन परिस्थितियों में यह घातक कदम उठाया यह उनके भी समझ से परे है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि युवक के द्वारा फांसी लगाने की खबर मिलने पर सिविल लाइन थाना की पुलिस या पहुंची और पंचनामा के साथ शव को उतारा. इस मामले में मर्ग कायम करने के साथ आगे की जांच की जा रही है.