
भारत सरकार गृह मंत्रालय महानिदेशालय, सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा वर्ष 2023 के लिए सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल (ट्रेडमैन) के 1410 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार भर्ती की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टेप 1: बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पोस्ट लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीएसएफ की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के प्रकाशन की डेट से 30 दिनों के भीतर है
पदों के नाम – कांस्टेबल (व्यापारी) विभाग का नाम – भारत सरकार गृह मंत्रालय महानिदेशालय, सीमा सुरक्षा बल
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
विज्ञापन जारी करने की तिथि – 02-02-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – Update Soon
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष ट्रेड या इसी तरह के ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का सर्टिफिकेट कोर्स. ट्रेड में कम से कम एक वर्ष के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या सरकार से संबद्ध व्यावसायिक संस्थान से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स.
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:–
- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- ट्रेड टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षण
शारीरिक माप:–
वर्ग | लिंग | ऊंचाई | छाती |
SC/ ST/ Adivasis | Male | 162.5 cm | 76-81cm |
Candidates of Hilly Area | Male | 165 cm | 78-83 cm |
All Other Candidates | Male | 167.5 | 78-83 cm |