धमतरी : धमतरी जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी. अपनी बेटी को बचाने एक पिता दो भालू से लड़ गया. भालुओं को खदेड़ कर किसी तरह बेटी की जान बचाई और उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बालिका का उपचार जारी है.

वन विभाग से मिली जानकरी के अनुसार यह घटना 1 फरवरी को सीतानदी उदंती टाईगर के अरसीकन्हार रेंज अंर्तगत ग्राम टोटाझरिया के जंगल की है. टोटाझरिया निवासी 14 वर्षीय बालिका कंचन अपने पिता मुरली के साथ गांव के पास जंगल में लकड़ी के लिये गई थी.
जंगल में बेटी अपने पिता के साथ लकड़ी बिन रही थी कि दो भालुओं ने पहले उनके पिता पर हमला करने की कोशिश की. पिता ने किसी तरह भालुओं को खदेड़ा. भालुओं को देख बच्ची दौड़ने लगी और गिर गई. इसके बाद भालुओं ने बच्ची के ऊपर हमला कर दिया.
बालिका ने अपने बचाव के लिये अपने पिता को आवाज लगाई. अपनी पुत्री पर भालुओं द्वारा हमला करते देखा, तो वह बेटी को बचाने भालुओं से लड़ गया. किसी तरह भालुओं को खदेड़ा. इस तरह पिता व बेटी की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को एंबुलेंस से उपचार के लिये सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया. एसडीओ बीके लकड़ा, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान किया.
