भिलाई : नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 20 शंकर पारा स्टेशन मरोदा पार्षद चन्द्रप्रकाश सिंह निगम को महापौर परिषद में शामिल किया गया है. उसे राजस्व, बाजार तथा वाहन विभाग प्रभारी बनाया गया है. उक्त आदेश मंगलवार देर शाम महापौर शशि सिन्हा ने जारी की. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रभारी के इस्तीफा देने के बाद इस विभाग का प्रभार महापौर शशि सिन्हा ने अपने पास रखा था.

