अंडा- दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में अंधे मोड़ ने दो बाइक सवारों की जान ले ली. बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक CG 07 BL 7931 जा टकराई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले में ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337, 304 ए धारा के तहत् पंजीबद्ध किया गया है. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस से घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल भिजवाया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. अंडा पुलिस ने मंगलवार को मामला इस ब्लैक स्पॉट में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि अंडा थाने से लगभग 6 किलोमीटर दूर गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिरसिदा गांव निवासी दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई. केवल पटेल पिता दूजराम पटेल (23 साल) और परमानंद ठाकुर पिता मयाराम ठाकुर (25 साल) 29 जनवरी को बाइक सीजी 24 एन 9186 से बाइक सवार होकर आ रहे थे. सामने से आ रहे ट्रक से ठोकर खाने से दोनों युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

