कोसरिया मरार पटेल समाज का परिक्षेत्रीय सम्मेलन पोटियाकला में हुआ सम्पन्न
पटेल समाज के कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल
दुर्ग- कोसरिया मरार (पटेल) समाज का परिक्षेत्रीय सामाजिक सम्मलेन समारोह का आयोजन 29 जनवरी को वार्ड क्रमांक 53-54 पोटियाकला दुर्ग में किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल व परिक्षेत्रीय कोसरिया मरार समाज पोटियाकला अध्यक्ष यशवंत पटेल ने अध्यक्षता किया.


अध्यक्ष यशवंत पटेल ने बताया कि कोसरिया मरार पटेल समाज का सामाजिक सम्मलेन समारोह पोटियाकला, हनोदा, कोड़िया, खम्हरिया, धनोरा, भानपुरी, पुरई, उमरपोटी व दुर्ग शहर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को संगठित कर समाज के उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना है.
कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया, जिसमें लगभग 700 सामाजिक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकली गई. कलश यात्रा में देवी जस गीत मंडली, सिहावा नगरी नृत्य, राऊत नाचा, गड़वा साज जैसे विविध पारम्परिक नृत्य शैली शामिल थे. तत्पश्चात माँ भगवती का हवन पूजन किया गया.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा पटेल समाज के लोग मेहनती व कार्य के प्रति ईमानदार होते हैं. समाज की उन्नति में महिलाओं की अहम भूमिका है, इसे और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. उन्होंने समाज के लिए 10 लाख रु लागत की सामुदायिक भवन देने की घोषणा की.
विधायक अरुण वोरा ने कोसरिया मरार समाज से आग्रह करते हुए कहा समाज को आधुनिक एवं टिकाऊ खेती की तेजी से आगे आना चाहिए. महापौर धीरज बाकलीवाल ने समाज के युवा पीढ़ी को मेहनती बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में 9 ग्रामों एवं दुर्ग शहर के मरार समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिभावान युवा, पुरुष एवं महिलाओं का सम्मान किया गया. समाज के बच्चों और युवाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम समापन की घोषणा पोटियाकला समाज के उपाध्यक्ष मोहन पटेल ने आभार व्यक्त कर किया.
कार्यक्रम के आयोजन में मोहन पटेल, नोमेन्द्र पटेल, भीमेश्वर पटेल विष्णु पटेल, जीतेन्द्र पटेल, मोतीलाल पटेल, पीलू राम पटेल, मनोज पटेल,अवध पटेल, रामानंद पटेल, मन्नू लाल पटेल, थैलेश पटेल, कुम्भ्लाल पटेल, संत राम पटेल, रोमन पटेल,कल्याण पटेल,सुंदर लाल पटेल, शिवप्रसाद पटेल, भैया राम पटेल, मोहन पटेल, बृजलाल पटेल, फलेंद्र पटेल, पंचू राम पटेल, मनेंद्र पटेल, बजरंग पटेल, प्रवीण पटेल, नंदलाल पटेल, पीयूष पटेल, मरार समाज के प्रदेश पदाधिकारी सुनील पटेल, केशव पटेल एवं दुलेश पटेल तथा समस्त सामाजिक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
