एक आरोपी पुलिस की हिरासत में दूसरा आरोपी फरार
भिलाई- डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय कॉलेज भिलाई-3 से घर वापस लौट रही युवती जामुल शिवपुरी निवासी भारती साहू पिता सुरेश साहू (22 वर्ष) पर दो युवकों ने लोहे की जैक रॉड से जानलेवा हमला कर दिया है. मंगलवार को दोपहर में कॉलेज से अपने घर जाने के लिए निकली थी. घटनास्थल अखरोडी शिवपुरी रोड के पास आरोपी करण देवांगन ने रास्ता रोक कर उन पर लोहे की जैक रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. इससे युवती बुरी तरह से जख्मी हो गया. पुलिस ने युवती को सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई 3 में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी राहुल सिंग फरार बताया जा रहा है.

आरोपी के विरूद्ध पुरानी भिलाई थाना में अपराध क्रमांक 41/23 धारा 307 भादवी के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
