
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. इस ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 62 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि अभी ऑफिशियल डेटा जारी नहीं किया गया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 271 करोड़ है. इस लिहाज से पठान ने KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
KGF-2 (हिंदी वर्जन) ने चार दिन में 144 करोड़ का कलेक्शन किया था. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम समय में 271 करोड़ कमाने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म है. इससे पहले बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) और KGF-2 (हिंदी वर्जन) को 250 करोड़ के क्लब में पहुंचने में 7 से 8 दिन लगे थे.
विदेश के कलेक्शन को भी मिला लें तो पठान ने 5 दिनों मे 540 करोड़ कमाए हैं. इस तरह उसने फिल्म 2.0 का रिकाॅर्ड ब्रेक कर दिया है. इस लिस्ट में टाॅप पर बाहुबली-2 का नाम है जिसने वर्ल्ड वाइड ओपनिंग वीकेंड पर 845 करोड़ का कलेक्शन किया था.