
दुर्ग- रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख बासुरी वादक, लोक संगीतकार तथा छग लोककला मंच को राष्ट्रीय कला पुरोधा सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान ललित कला अकादमी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा द्वारा समकालीन भारतीय कला जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है. सांसद विजय बघेल ने उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. हरमुख को मिले इस सम्मान से कला जगत में उत्साह है.